देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में निवर्तमान पार्षद का भाई किसी समारोह से वापस आते समय बाइक हादसे का शिकार हो गया. उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि उसकी मां और बहन भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रही थी. तभी यह हादसा हो गया. हादसा होने पर पहले तो मां ने अपने बेटे को नहीं पहचाना. ऐसे में लोगों से एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा. जब लोग उसे एंबुलेंस में ले जाने लगे तो मां ने अपने बेटे को पहचान लिया. जिसके बाद वो बिलख पड़ी. उधर, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, देहरादून के जाखन के निर्वतमान पार्षद संजय नौटियाल का छोटा भाई दीपक नौटियाल (उम्र 28 वर्ष) सोमवार की रात एक समारोह में गया था. समारोह से रात करीब 11 बजे वापस आ रहा था. तभी भागीरथपुरम कट के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान दीपक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. उसी दौरान दीपक की मां और बहन भोजन करने के बाद घर के बाहर टहल रही थी. सड़क किनारे हादसे के बाद बेहोश पड़े बेटे को शुरू में नहीं पहचान सकी.