श्रीनगर: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने में महज 7 दिन बचे हैं. ऐसे में श्रीनगर के बेस अस्पताल प्रशासन भी अस्पताल में व्यवस्थाएं जुटाने में लग गया है. बेस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के साथ ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन का समय भी आधे घंटे पहले कर दिया गया है. अब अस्पताल का ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 9 बजे के बजाय 8:30 बजे खुल जाएगा. ताकि, दूर दराज से आने वाले मरीजों को लंबी कतार के बजाय पर समय पर पर्ची बनाने में मदद मिल सके. इसके अलावा यात्रियों को भी सहूलियत मिल सके.
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय श्रीनगर यानी बेस अस्पताल श्रीकोट के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल के ओपीडी पंजीकरण के समय में बदलाव किया गया है. जिसमें ओपीडी पंजीकरण काउंटर, बिलिंग काउंटर, भर्ती काउंटर मरीजों के हित में साढ़े 8 बजे से खोल दिए जाएंगे. पहले इन काउंटरों को 9 बजे खोला जाता था. उन्होंने कहा कि अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड विभाग की अति आवश्यक सेवाओं को देखते हुए सभी तैनात कार्मिकों को समय पर काउंटरों पर बैठने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो.