हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में युवक से 14 लाख रुपये की ठगी, शातिरों ने ऐसे दिया झांसा - hamirpur online fraud - HAMIRPUR ONLINE FRAUD

hamirpur online fraud: हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर निवासी शम्मी ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर को एक अज्ञात व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर ऑनलाइन मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था, जिस पर शम्मी ने 14,33000 रुपए लगा दिए. ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है.

HAMIRPUR ONLINE FRAUD
HAMIRPUR ONLINE FRAUD (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 6:13 PM IST

हमीरपुर:इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठगी के लिए शातिर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. इन शातिरों के निशाने पर भोले भाले होते हैं. इनके जीवन की गाढ़ी कमाई को गोल कर ये रफू-चक्कर हो जाते हैं. जिला हमीरपुर में फेक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में पैसा लगाने और मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर 14 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी को अंजाम दिया गया है, जब तक पीड़ित को ठगी को एहसास होता तब तक काफी देर हो चुकी थी.

हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर निवासी शम्मी ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर को एक अज्ञात व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर ऑनलाइन मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था, जिस पर शम्मी ने 14,33000 रुपए लगा दिए. ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है. इस दौरान पता चला है कि जिस वेबसाइट पर पैसा लगाया है वो लोगों को झांसा देने के लिए बनाई गई है.

पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला किया दर्ज

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित शम्मी ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. फिल्हाल अभी तक पीड़ित के पैसों की रिकवरी नहीं हो पाई. एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि किसी भी आईडी पर बिना सोचे समझे पैसा न लगाएं. उन्होंने कहा कि फेक आईडी बनाकर सैकड़ों वेबसाइट लोगों को लूट रही हैं, इसलिए अपने पैसे को सही जगह इंवेस्ट करें. कोई इंवेस्टमेंट करने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल भी कर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड में कब क्या हुआ, क्यों बंबर ठाकुर के बेटे पर लगे गोली चलवाने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details