उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - Car accident in Pithoragarh - CAR ACCIDENT IN PITHORAGARH

पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र में बड़ी कार दुर्घटना हो गई. यहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि अभीतक हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Concept Image
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 6, 2024, 3:24 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में गुरुवार 6 जून को बड़ा हादसा हो गया. यहां गणाई गंगोली क्षेत्र में कार ऊपरी सड़क से नीचे की रोड पर गिर गई. हादसे के वक्त कार में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को तत्काल पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल का हॉस्पिटल में ही उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक कार सवार प्रकाश कार्की और सूरज रौतेला थल से हल्द्वानी जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में गणाई गंगोली तहसील मुख्यालय के पास उनके साथ हादसा हो गया. उनकी कार पहाड़ी से निचली सड़क पर गिर गई. इस हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी.

वहीं राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने भट्टी गांव निवासी सूरज सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रेम नगर निवासी प्रकाश सिंह को उपचार किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक के घर में हादसे की जानकारी दे गई है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details