क्लिक कर देखें वीडियो (Etv Bharat) नूंह: बुधवार को दर्जन भर वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहे. जब जिला पेंशन ऑफिसर से संपर्क किया गया, तो वो बीजेपी कार्यालय पर बैठे मिले और लोगों से भी वहीं अपने सभी दस्तावेज लाने के लिए कहा. बता दें कि पिछले दिनों जो वृद्धावस्था पेंशन व अन्य पेंशन लाभार्थियों की सूची जारी हुई है. उनके दस्तावेजों को ऑनलाइन करने हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सुरेंद्र कुमार भाजपा कार्यालय रेवाड़ी रोड तावडू पर पहुंच गए.
पेंशन अधिकारी पर गंभीर आरोप: लोगों ने आरोप लगाया कि पेंशन अधिकारी ने सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं का ही काम गंभीरता से किया. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी केवल अपनी पार्टी से जुड़े लाभार्थियों को ही बुलाया, जबकि दूसरी पार्टी से जुड़े लोगों को इसकी कोई सूचना नहीं थी. मामले को लेकर जब समाज कल्याण विभाग के पेंशन ऑफिसर सुरेंद्र से बात की, तो बताया कि सरकारी कार्यालय में जगह नहीं होती. इसलिए वो भाजपा कार्यालय पर ही बैठकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. यहां सभी सुविधाएं भी हैं. जिनका सूची में नाम है. वो भाजपा कार्यालय पर आकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
क्या बोले आफताब अहमद: जब इसकी जानकारी कांग्रेस विधायक व सीएलपी उपनेता आफताब अहमद को लगी, तो उन्होंने कहा कि तकरीबन 10 साल के भाजपा के शासन में उसके पदाधिकारियों में उससे भी ज्यादा घमंड है. जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने पेंशन की इंक्वायरी भाजपा पदाधिकारी मनीता गर्ग के कार्यालय तावडू में की है. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है. जब अधिकारी सरकारी दफ्तर की जगह बीजेपी दफ्तर से अपना काम कर रहा है. इस ऑफिसर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पेंशन अधिकारी पर कार्रवाई की मांग: कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि "मैं समझता हूं कि भाजपा घमंड में है. जनता का विकास नहीं करना चाहती. हम मांग करते हैं कि सरकार अपना कर्तव्य निष्ठा से करें. इस तरह की जो घटना हुई है. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वो बिना किसी पार्टी का पक्ष लेकर कार्य करें. यहां तो एक पार्टी के कार्यालय में बैठकर कार्य किया जा रहा है. ये शर्मनाक है." आफताब अहमद ने कहा कि मैं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा नूंह को इस बाबत अपना एतराज दर्ज कर चुका हूं.
ये भी पढ़ें- दो सेक्टरों में पंचकूला नगर निगम का ऑफिस, नई इमारत का काम अधर में, लोग परेशान, कब होगा समाधान? - Panchkula Municipal Corporation