छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों कर्मचारियों ने ली शपथ

National Voter Day in Dantewada: दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों कर्मचारियों ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली. पुलिस अधिक्षक ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई.

National Voter Day in Dantewada
दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 4:45 PM IST

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों कर्मचारियों ने ली शपथ

दंतेवाड़ा:14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मतदान को लेकर शपथ दिलाया. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए निष्पक्ष मतदान की शपथ ली. हर साल मतदाताओं के जागरुकता को लेकर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.

सभी अधिकारियों ने ली शपथ:दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा, ‘‘ हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें." उनके साथ सभी कर्मचारियों ने भी इन्हीं बातों को दोहराते हुए शपथ ली. इस दौरान जिले के एएसपी रामकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक आशा सेन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे.

हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है मतदाता दिवस: बता दें कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था. हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए. क्योंकि प्रत्येक वोट देश के भविष्य को दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साथ ही दंतेवाड़ा के सभी थाने के अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में शपथ लिए.

जगदलपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, सीएम साय करेंगे झंडोत्तोलन
छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस पर शहीदों के परिवारों को समारोह का निमंत्रण, डिप्टी सीएम ने घर पहुंचकर दिया आमंत्रण
छत्तीसगढ़ में इस डेट तक कर लीजिए राशनकार्ड रिन्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details