हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पर्वतारोही राकेश कादियान का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, दो दिन में फतह की विश्व की दो बड़ी चोटियां - MOUNTAINEER RAKESH KADIAN

पर्वतारोही राकेश कादियान ने लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब राकेश अप्रैल से साइकिल यात्रा की तैयारी में हैं.

Nuh Mountaineer Rakesh
पर्वतारोही राकेश कादियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 9:54 AM IST

नूंह:जिला जेल नूंह में काम कर रहे राकेश कादियान पर्वतारोही भी है. उन्होंने लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एवरेस्ट विजेता राकेश कादियान ने महज दो दिनों के भीतर विश्व की दो बड़ी चोटियों पर फतह किया है. कादियान ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) और विश्व की चौथी ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके तिरंगा फहराया है.

ड्यूटी में नहीं मिलती कोई छूट:राकेश कादियान का कहना है कि अब उसका सपना विश्व के सभी सातों महाद्वीपों के सभी ऊंचे पर्वतों पर भारतीय तिरंगा फहराना है, जिसको वह हर हालात में पूरा करने के लिए जी - जान से मेहनत करने में लगे हुए हैं. उनको अपने विभाग से किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती. वह अपनी सामान्य ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने अभियान के लिए मेहनत करते रहते हैं. इस बीच ड्यूटी से किसी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलती. फिर भी अपने देश का नाम रोशन करने के लिए दिन-रात मेहनत करते रहते हैं.

लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज (ETV Bharat)

अब साइकिल यात्रा की तैयारी: पर्वतारोही राकेश ने बताया कि वो अप्रैल 2025 में अटारी बॉर्डर से कन्याकुमारी और वपास कन्याकुमारी से मुख्यमंत्री हरियाणा आवास चंडीगढ़ तक लगभग 7000 किलोमीटर साइकिल यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं.

यहां भी कर चुके हैं चढ़ाई:राकेश कादियान ने 14 -15 दिसम्बर को चंडीगढ़ में आयोजित हुए हरियाणा मास्टर एथेलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेकर 110 मीटर बाधा दौड़ ओर 400 मीटर बाधा दौड़ में भाग लेकर अपने आयु वर्ग में 2 गोल्ड मेडल जीतकर अपने आगे के सफर के लिए बढ़ने की इच्छा जताई है. राकेश इससे पहले भी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो, भारत देश की चोटी माउंट सतोपंथ, माउंट नून, माउंट कांग - यात्से 1 पर चढ़ाई कर चुके हैं.

जिले का नाम किया रोशन: डीसी नूंह जिला के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने भी प्रेसवार्ता कर राकेश के इस उपलब्धि की सराहना की. नूंह डीसी ने जेल कर्मचारी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जेल कर्मचारी ने जिले का नाम रोशन किया है. पर्वतारोही ने विश्व की कई ऊंची चोटियों पर फतह किया है.

ये भी पढ़ें:माउंट एलब्रुस की चोटी को फतह करेंगे हिसार के प्रवीन्त, हरियाणा सरकार से की आर्थिक सहायता की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details