जयपुर.जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, वो बड़े व्यापारी हैं या फिर उनकी मजबूरी है कि वो ईडी-सीबीआई से डरकर भाग रहे हैं. अगर ऐसा नहीं है तो फिर वो अपने बच्चों को पार्टी में एडजस्ट करते हुए लोकसभा और राज्यसभा की सीट के लिए भाग रहे हैं, लेकिन जो किसान परिवार का नौजवान साथी है, वो एनएसयूआई के साथ आ रहा है. ये बातें शनिवार को जयपुर पहुंचे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद कही. साथ ही उन्होने आगे बताया कि अब राहुल गांधी की न्याय यात्रा के साथ 2019 से 2022 के बीच सेना में चयनित हुए डेढ़ लाख युवाओं को नियुक्ति दिलाने की मांग और अग्निपथ योजना को बंद कराने को लेकर 'जय जवान : अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध' कैंपेन चलाया जा रहा है.
अग्निपथ योजना को बंद करने की मांग :एनएसयूआई ने केंद्र की मोदी सरकार पर सेना को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए अग्निपथ योजना को बंद करने के खिलाफ आवाज बुलंद की है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि अग्निपथ स्कीम से नौजवानों का मनोबल कमजोर हुआ है. इसे लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती आई है और हमारी यही मांग है कि 2019 से 2022 के बीच सेना में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति दी जाए. साथ ही अग्निपथ स्कीम को बंद कर सेना भर्ती की स्थायी प्रणाली को लागू किया जाए.
इसे भी पढ़ें -मालवीय के बयान पर डोटासरा और जूली का पलटवार, बोले-कांग्रेस मुक्त नहीं भाजपा को भाजपा से मुक्त कर रहे
चौधरी ने कहा कि अग्निपथ एक ऐसी स्कीम है, जिसमें जवानों की 18 साल की उम्र में भर्ती होगी और 22 साल की उम्र में वो रिटायर हो जाएंगे. ये स्कीम वो व्यक्ति लेकर आए हैं, जो खुद करीब 15 साल सीएम और करीब 10 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं. आज उनकी उम्र करीब 75 साल है, जबकि एक तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भारत न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. युवाओं, जवानों और किसानों की बात कर रहे हैं और इसी क्रम में अब निर्मल चौधरी ने भी किसानों और जवानों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से एनएसयूआई का हाथ थामा है.