मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाराज नूरी खान को कांग्रेस ने मनाया, मध्य प्रदेश में दे दी पार्टी की अहम जिम्मेदारी - CONGRESS LEADER NOORI KHAN

कांग्रेस नेत्री नूरी खान को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. 9 महीने पहले उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

CONGRESS LEADER NOORI KHAN
नूरी खान, एमपी महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 10:27 PM IST

भोपाल: महिला कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी न मिलने से नाराज चल रहीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. कांग्रेस ने नूरी खान को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा उन्हें सदस्यता अभियान की भी जिम्मेदारी सौंपी है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने उनकी नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किया.

9 महीने पहले सौंपा था इस्तीफा

मध्य प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष रहीं नूरी खान ने 9 महीने पहले कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ को भेज दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा उस वक्त दिया था, जब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर उज्जैन पहुंचने वाले थे. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी में उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी न मिलने से नाराज होकर दिया था. हाल में ही कश्मीर विधान सभा चुनाव में सक्रिय भूमिका और महाराष्ट्र चुनाव में प्रभारी के रूप में काम करने के बाद नूरी खान ने महिला कांग्रेस में सदस्यता अभियान के तहत 5000 हजार मेंबर भी बनाए थे.

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने जारी किया लेटर (ETV Bharat)

कांग्रेस की धार तेज करेंगे जीतू पटवारी, एमपी में दो दिन चलेगा मंथन का दौर

एमपी में निशुल्क साइकिल योजना में घोटाला? कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

25 सालों से पार्टी में सक्रिय

नूरी खान कांग्रेस में पिछले करीब 25 सालों से सक्रिय हैं. वे अपने छात्र जीवन से पार्टी में जुड़ी और एनएसयूआई की अध्यक्ष भी रही हैं. शिक्षा, महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर वे प्रदर्शन करती नजर आती रही हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने उज्जैन उत्तर से कांग्रेस का टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी वे साथ चली थीं.

Last Updated : Nov 20, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details