हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत नगर पालिका में उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित, दिनेश अदलखा की गई कुर्सी - NO CONFIDENCE MOTION

सोनीपत नगर पालिका परिसर में पार्षदों द्वारा नगरपालिका उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया.

No confidence motion
सोनीपत नगर पालिका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2025, 9:44 PM IST

सोनीपत:नगर पालिका परिसर में पार्षदों द्वारा नगरपालिका उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया. इस तरह अब दिनेश अदलखा की कुर्सी चली गई है. करीब ढाई साल बाद पार्षदों की ओर से उनके खिलाफ अविश्वास लाया गया था. उनके खिलाफ 13 पार्षदों ने वोटिंग की. सुरक्षा के दृष्टिगत गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात रहा.

13 पार्षदों ने उपाध्यक्ष के विरोध में डाले वोट : 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में हाथ उठा कर दिनेश अदलखा के खिलाफ वोटिंग की. जबकि नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. बैठक में दो तिहाई से अधिक पार्षदों द्वारा अविश्वास के समर्थन में वोटिंग करने के कारण उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.

सोनीपत नगर पालिका (ETV Bharat)

हाईकोर्ट के आदेश पर हुई बैठक :बता दें कि गत दिनों जिला उपायुक्त के समक्ष 13 पार्षदों ने नगर पालिका उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर शपथ पत्र दाखिल किए थे, लेकिन बैठक के लिए समय निर्धारित न करने की वजह से नाराज पार्षद हाईकोर्ट पहुंच गए थे. इसके बाद बैठक के लिए 13 दिसंबर निर्धारित कर शपथ पत्र वेरीफाई किए गए. इसके बाद 3 जनवरी को अविश्वास बैठक आयोजित हुई, लेकिन बैठक में एसडीएम के न पहुंचने की वजह से वह स्थगित हो गई. इस पर नाराज पार्षदों ने फिर से हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना की याचिका फिर से दायर कर दी. इसी बीच प्रशासन द्वारा बैठक 10 जनवरी को निर्धारित कर दी गई.

अब नए उपाध्यक्ष का होगा चुनाव : शुक्रवार को हुई इस बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार नए उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द ही बैठक निर्धारित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :फतेहाबाद में रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष की कुर्सी बची, कृष्ण मेहता बोले- 'सच्चाई की हुई जीत'

इसे भी पढ़ें :भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, विरोधी नहीं जुटा पाये निर्धारित आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details