राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सफर करना हुआ महंगा, जानें कितना चुकाना होगा टोल टैक्स - JAIPUR DELHI HIGHWAY

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सफर महंगा हो गया है. इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को अब बढ़ी हुई दर से टोल चुकाना होगा.

जयपुर दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स
जयपुर दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 9:28 AM IST

जयपुर : प्रदेश की राजधानी जयपुर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले लोगों के लिए से सफर महंगा हो गया है. एनएचएआई ने रोड का रेनोवेशन करवाने के बाद शनिवार आधी रात बाद टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.

रेनोवेशन का काम पूरा होने के बाद एनएचएआई ने टोल की दरों को पिछले साल 18 दिसंबर को बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन किसी कारण से उसे रोक दिया था. अब एक महीने बाद इसे लागू करने का फैसला किया है. दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर टोल टैक्स की दरें बढ़ाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें :NHAI के टोल प्लाजा से बिना पैसा दिए गुजरना है तो यह करना होगा काम, इन वाहनों को मिलेगी छूट

कार चालकों के लिए अब यह होगा टोल :NHAI के नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली तक सफर करने के लिए पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने वाले कार चालकों को नई दरों के मुताबिक टोल चुकाना होगा. बढ़ी हुई कीमतों के अनुसारअब कार ड्राइवर को दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 की बजाय 75 रुपए देने होंगे. इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपए के बजाय 90 रुपए और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपए के बजाय 190 रुपए देने होंगे. जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक एनएचएआई ने करीब 155 किमी की रोड का रेनोवेशन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details