हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इस होटल में परिणय सूत्र में बंधे नीरज चोपड़ा और हिमानी, जानिए कितना है यहां एक रात का किराया - NEERAJ CHOPRA WEDDING

नीरज चोपड़ा ने हिमाचल के सूर्याविलास पैलेस में अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की. ये शादी समारोह बिल्कुल गुपचुप तरीके से संपन्न हुआ.

शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा
शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 5:51 PM IST

शिमला: जेवलिन थ्रो में भारत का नाम पूरे विश्व में सूर्य की तरह चमकाने वाले ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमाचल के सूर्या विलास पैलेस में अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की. सोनीपत की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे.

ये शादी समारोह बिल्कुल गुपचुप तरीके से हिमाचल के एक शानदार रिसॉर्ट में संपन्न हुआ. इसकी किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी, जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें डाली, न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी उसके प्रशंसकों ने बधाइयों की बौछार कर दी. उसके बाद सोशल मीडिया पर ये सर्च किया जाने लगा कि नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर का वैवाहिक समारोह कहां हुआ है. बाद में ये पता चला कि नीरज चोपड़ा और हिमानी हिमाचल के सोलन जिले में चीड़ के सुंदर पेड़ों और खूबसूरत वादियों से घिरे सूर्य विलास होटल व रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे.

शादी समारोह को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. लिहाजा इसमें दोनों परिवारों के प्रमुख सदस्यों के अलावा बहुत करीबी लोग शामिल हुए. इस दौरान दोनों परिवारों के आग्रह पर होटल प्रबंधन ने वीवीआईपी आयोजन का बिल्कुल गुप्त रखा. आयोजन में शामिल लोगों और होटल स्टाफ ने वीवीवीआईपी शादी होने के कारण मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया. 15 से 17 जनवरी तक होटल में शादी की रस्में पूरी हुई थी. 16 जनवरी को दोनों के सात फेरे हुए थे. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को सात-आठ सालों से जानते थे. इसकी किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. नीरज चोपड़ा ने रविवार को खुद फेसबुक पर तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को इसकी जानकारी दी.

सूर्या विलास नाहन रोड पर गांधी ग्राम नामक जगह पर स्थित है. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे और स्वीमिंग पूल हैं. रिसॉर्ट चारों तरफ से हरे भरे पेड़ों से घिरा है. इस होटल में लग्जरी रूम का एक रात का किराया 45 हजार से अधिक की रेंज से शुरू होता है. सामान्य श्रेणी में इस होटल में एक रात का किराया 11 हजार से लेकर 20 हजार तक हैं, जिनमें स्पा और लग्जरी टेंट की सुविधा भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: IGMC में इंजेक्शन ना मिलने से हुई थी कैंसर मरीज की मौत, बेसहारा हुआ परिवार, पत्नी ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details