बलरामपुर रामानुजगंज :मूर्तिकार परिवारों के सभी सदस्य इन दिनों मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाने के काम में जुटे हुए हैं. मूर्तिकारों के घर की महिलाएं, बच्चे, युवा या बुजुर्ग सभी इसी काम में व्यस्त हैं. ताकि नवरात्र के पहले दिन तक मूर्तियां ग्राहकों को डिलीवरी किया जा सके. रामानुजगंज में मूर्तियों के निर्माण में बारिश ने खलल पैदा की. यहां मूर्तियों को सुखाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा. अब मूर्तियां सूख चुकी है. जिसके बाद मूर्तिकार महिलाएं माता की मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहीं हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ एक सेट में मां सरस्वती, लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी तैयार की जा रही हैं.
तीन पीढ़ियों से कर रहे मूर्तियां बनाने का काम : रामानुजगंज के आसपास के गांवों में बंगाली समुदाय के मूर्तिकार बड़ी संख्या में रहते हैं. यह समुदाय नवरात्र, गणेश पूजा और सरस्वती पूजा के लिए परंपरागत रूप से मूर्तियां बनाकर बेचने का व्यवसाय करते हैं. जिले के ग्राम पंचायत धनगांव में सुशांत मंडल का परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से मूर्तियां बनाकर बेचने का व्यवसाय कर रहे हैं. सुशांत के दादा क्षेत्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार थे.