छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारी शक्ति अधिनियम होगा लागू, विधानसभा लोकसभा चुनाव में महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण:मुख्यमंत्री - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

अगली बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नारी शक्ति अधिनियम होगा छत्तीसगढ़ लागू होगा. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण भी चुनावों में सुनिश्चित किया जाएगा.

LOK SABHA ELECTION 2024
नारी शक्ति अधिनियम होगा लागू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 5, 2024, 1:47 PM IST

नारी शक्ति अधिनियम होगा लागू (ETV BHARAT)

रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेस कांग्रेस कर बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम बीजेपी करेगी. इसके लिए नारी शक्ति अधिनियम लागू किया जाएगा. एकात्म परिसर में मीडिया से बातचीत में साय ने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर जीत रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ पहले भी अच्छा माहौल था और अब भी अच्छा माहौल है. चुनावी जंग में कांग्रेस कहीं नहीं टिक पा रही है.

नारी शक्ति अधिनियम होगा लागू:साय ने कहा कि ''इस बार का लोकसभा चुनाव सबसे अनोखा चुनाव है. पहली बार में बतौर मुख्यमंत्री जनता के बीच जा रहा हूं. जनता से सीधे जुड़ रहा हूं. 20 मार्च से लेकर अभी तक 64 से ज्यादा सभाएं कर चुका हूं. 11 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुका हूं. 24 से ज्यादा बड़े सामिजक बैठकों में शिरकत कर चुका हूं. 45 दिनों के चुनाव प्रचार में जनता को जो प्यार और दुलार मिला है वो अदभुत है''. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नारी शक्ति अधिनियम लागू होगा. पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आने वाले वक्त में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम करेगी.

''चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं छत्तीसगढ़ में हुई. बड़े नेताओं के प्रचार के वजह से बीजेपी के पक्ष में अच्छा माहौल बना. प्रदेश के बड़े नेताओं और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कड़ी मेहनत से हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम का दावा: मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण में सात सीटों पर मतदान होना है. रविवार शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. शोर थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर प्रचार कर सकेंगे.

सरोज पांडेय और विजय बघेल के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिखाया दम - third phase Lok Sabha election
दुर्ग का किला फतह करने के लिए कांग्रेस ने लगाया दम, बघेल ने भतीजे पर बोला हमला - LOK SABHA ELECTION 2024
सीएम के हेलीकॉप्टर के चक्कर में पड़े डंडे, ग्रामीणों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा, सुरक्षा बलों ने किया बल प्रयोग - police rained batons in Chirmiri

ABOUT THE AUTHOR

...view details