रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेस कांग्रेस कर बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम बीजेपी करेगी. इसके लिए नारी शक्ति अधिनियम लागू किया जाएगा. एकात्म परिसर में मीडिया से बातचीत में साय ने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर जीत रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ पहले भी अच्छा माहौल था और अब भी अच्छा माहौल है. चुनावी जंग में कांग्रेस कहीं नहीं टिक पा रही है.
नारी शक्ति अधिनियम होगा लागू:साय ने कहा कि ''इस बार का लोकसभा चुनाव सबसे अनोखा चुनाव है. पहली बार में बतौर मुख्यमंत्री जनता के बीच जा रहा हूं. जनता से सीधे जुड़ रहा हूं. 20 मार्च से लेकर अभी तक 64 से ज्यादा सभाएं कर चुका हूं. 11 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुका हूं. 24 से ज्यादा बड़े सामिजक बैठकों में शिरकत कर चुका हूं. 45 दिनों के चुनाव प्रचार में जनता को जो प्यार और दुलार मिला है वो अदभुत है''. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नारी शक्ति अधिनियम लागू होगा. पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आने वाले वक्त में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम करेगी.