शिमला: हिमाचल कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने दोहराया कि प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में ₹1500 पेंशन की सुविधा मिलकर रहेगी. चौहान ने कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि भाजपा महिलाओं की हितैषी है, लेकिन प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है कि ₹1500 पेंशन रुकवाने के लिए भाजपा ही चुनाव आयोग में शिकायत लेकर पहुंची थी.
नरेश चौहान ने कहा, "भाजपा महिलाओं को दिए जा रहे अधिकारों को लेकर रोड़े अटका रही है. जिसके लिए जयराम ठाकुर को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा जितनी मर्जी प्रयास कर ले, लेकिन प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 की पेंशन हर हाल में मिलकर रहेगी".
"कर्मचारी विरोधी भी है भाजपा":नरेश चौहान ने कहा भाजपा जनता के सामने बेनकाब हो गई है. भाजपा महिला विरोधी ही नहीं, बल्कि कर्मचारी विरोधी भी है. भाजपा नेताओं ने पुरानी पेंशन मांग रहे कर्मचारियों पर तंज कसते हुए चुनाव लड़ने को कहा था. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में प्रदेश के करीब डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कर दी गयी. ताकि लाखों कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके.