खटीमा:उधमसिंह नगर के नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान बाबा तरसेम के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर विदा किया. वहीं, तरसेम सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रही.
तरसेम सिंह का अंतिम संस्कार गौर हो कि बीती रोज यानी 28 मार्च को बाइक सवार दो लोगों ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज यानी 29 मार्च को बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. तरसेम सिंह का अंतिम संस्कार पवित्र स्थल नानकमत्ता दूध वाला कुआं में किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए कार संगतों का हुजूम उमड़ा. हर कोई बाबा तरसेम सिंह की आखिरी झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहा था.
तरसेम सिंह के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ डेरा कार सेवा नानकमत्ता के सेवादार ज्ञानी सरबजीत सिंह ने बताया कि 28 मार्च को डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार विधि विधान से कर दिया गया है. कल यानी 30 मार्च को अस्थियां संभालने की रस्म की जाएगी. जबकि, 10वें का भोग 6 मार्च को पूरा होगा. उससे पहले 4 मार्च को अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे, जो 6 मार्च को समाप्त होगा.
वहीं, इस दौरान दूर दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में संगत डेरा कार सेवा और दूध वाला कुआं गुरूद्वारे में पहुंचे. इसके अलावा पुलिस बल के तैनात होने से पूरा इलाका छावनी में तब्दील नजर आया है. आज खुद डीजीपी अभिनव कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी जुटाई. उधर, इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-