नमो ड्रोन दीदी योजना लॉन्च, गांव की महिला ने उड़ाया ड्रोन, अफसर नेता हो गए भौंचक्के - namo drone didi - NAMO DRONE DIDI
namo drone didi scheme नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा मंडी में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक व्यास कश्यप, कलेक्टर और जिला प्रशासन के अफसरों की उपस्थिति मे ड्रोन स्पेयर एवं महिला किसान सेवा केन्द्र समेत ड्रोन प्रदर्शनी समेत नारी शक्ति से जल-शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गई.Janjgir champa Collector launch new scheme
नमो ड्रोन दीदी योजना लॉन्च (ETV Bharat Chhattisgarh)
जांजगीर चांपा :जांजगीर चांपा जिला को छत्तीसगढ़ में क़ृषि प्रधान जिला के रूप में जाना जाता है. यहां के किसान अपने हाथों से ही खेती का काम करते हैं. रासायनिक दवा के छिड़काव भी मेनुअल तरीके से ही करते हैं. जिसके कारण खेती में मैन पावर की अधिक जरुरत होती है. कई बार मजदूर नहीं मिल पाते. जिसके कारण समय में दवा का छिड़काव नहीं हो पाता. इस समस्या को दूर करने के लिए जांजगीर चांपा जिला के सेमरा गांव में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई. जिसमें महिलाएं ड्रोन के माध्यम से कम समय में अधिक से अधिक फसलों में दवा का छिड़काव कर सकेगी.
गांव की महिला ने उड़ाया ड्रोन (ETV Bharat Chhattisgarh)
महिला ने ड्रोन उड़ाकर चौंकाया :इस दौरान विधायक, कलेक्टर, सीईओ ने ‘‘नमो ड्रोन दीदी योजना‘‘ का उदघाटन किया. अफसरों ने समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पैरा से बनाई गई कलाकृतियों की सराहना भी की. भारत सरकार द्वारा संचालित ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ के तहत इफको के साथ साझेदारी में ग्रांट थॉर्नटन भारत और एचडीएफसी परिवर्तन के माध्यम से किया. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम के तहत अथितियों ने बादाम के पौधे भी लगाएं.
ड्रोन चलाकर महिलाए चलाएंगी आजीविका :विधायक ब्यास नारायण कश्यप ने कहा कि समूह की महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं. महिलाओं को गांव में ही आजीविका प्राप्त होने से आत्मनिर्भर हो रही हैं. कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि सेमरा महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाएं लाभ उठाकर आगे बढ़े. ऐसी सोच रखी गई है. इस दौरान उन्होंने नमो ड्रोन दीदी हेमलता मनहर का उत्साहवर्धन भी किया.
''बिहान के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही है. इससे जुड़कर महिलाएं लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ रही हैं. एक पेड़ मां के नाम से हमें पौधा लगाना है और जल संरक्षण के कार्याें को बढ़ावा भी देना हैं.''- आकाश छिकारा, कलेक्टर
हेमलता ने उड़ाया ड्रोन :विधायक, कलेक्टर की मौजूदगी में सेमरा महिला कृषि एफपीसी लिमिटेड की अध्यक्ष ‘‘नमो ड्रोन दीदी‘‘ हेमलता मनहर ने ड्रोन उड़ाकर अफसरों को दिखाया.आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘नमो ड्रोन दीदी योजना‘‘ इफको के साथ साझेदारी में ग्रांट थॉर्नटन भारत और एचडीएफसी परिवर्तन के माध्यम से संचालित हो रही है.ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद, कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा.