देहरादून:किसी भी चुनाव के दौरान नामांकन भरने वाले प्रत्याशी को अपने वित्तीय स्थिति का पूरा ब्यौरा देना होता है. ताकि, प्रत्याशियों के पास कितनी जमीन जायदाद है, इसकी जानकारी मिल सके. ऐसे में नामांकन पत्र के साथ ही शपथ पत्र भी प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किया जाता है. जिनमें उनके पास मौजूद चल और अचल संपत्तियों की जानकारी दी जाती है. ताकि, प्रत्याशियों के पास मौजूद संपत्तियों का दुरुपयोग चुनाव के दौरान न किया जा सके. इसी कड़ी में आज सांसद अजय भट्ट की संपत्तियों के बारे में जानकारी देते हैं.
सांसद बनने के बाद अजय भट्ट और उनकी पत्नी की आय में हुआ इजाफा:साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अजय भट्ट सांसद बने. इसके बाद फिर बीजेपी ने अजय भट्ट पर भरोसा जताते हुए नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से ही प्रत्याशी बनाया है, जिस पर भट्ट ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
लोकसभा चुनाव 2019 में अजय भट्ट की ओर जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2,46,639 रुपए की आय पर आईटीआर भरा था. जबकि, उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट ने 3,63,838 रुपए आय पर आईटीआर भरा था, लेकिन साल 2024 में सांसद और बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने 11,94,040रुपए की आय दिखाई है. जबकि, उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट ने 9,86,880 रुपए की आय दिखाई है.
सांसद अजय भट्ट और उनकी पत्नी की संपत्ति बढ़ी:साल 2019 में अजय भट्ट के पास कुल चल संपत्ति 69,98,359रुपए की और अचल संपत्ति 9 लाख रुपए (बाजार मूल्य) थी. साथ ही उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति 86,56,789 रुपए और अचल संपत्ति 25,04,581 रुपए की (बाजार मूल्य) थी, लेकिन पिछले पांच सालों में भट्ट और उनकी पत्नी की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है.
वहीं, साल 2024 में जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार, सांसद अजय भट्ट के पास कुल चल संपत्ति 98,05,377 रुपए की और अचल संपत्ति 20 लाख रुपए (बाजार मूल्य) है. साथ ही उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति 1 करोड़ 2 लाख 19 हजार 811 रुपए और अचल संपत्ति 2 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए की (बाजार मूल्य) है. हालांकि, अजय भट्ट की पत्नी पर करीब 14 लाख रुपए का लोन और अन्य व्यक्ति को 5 लाख रुपए देयता है.