सिरमौर: जिला मुख्यालय नाहन में गत 14 जुलाई की रात नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी बाप-बेटे और पोते के मामले में हाल में दबोचा गया एक अन्य आरोपी रजनीकांत पुलिस हिरासत में मामले से जुड़े कई राज खोल सकता है. फिलहाल इस पूरे केस को लेकर गठित एसआईटी मामले में हर पहलू से जांच कर रही है.
एक आरोपी को जेल, 3 अन्य भेजे रिमांड पर
दरअसल नाहन में 24.40 लाख रुपए की नकदी और विभिन्न तरह के नशे की खेप के साथ दबोचे गए आरोपी बाप-बेटे-पोते सहित मामले में हाल ही में दबोचे गए एक अन्य आरोपी रजनीकांत को पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया. इससे पहले तीन आरोपियों प्रेम चंद, उसके बेटे सागर और पोते संग्राम को अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. इन तीनों को भी पुलिस ने सोमवार को ही पुनः अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी प्रेम चंद को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश देकर नाहन जेल भेज दिया है, जबकि आरोपी सागर व उसके बेटे संग्राम की पुलिस हिरासत की अवधि को बढ़ाया गया है. सागर व संग्राम सहित मामले में एजेंट के तौर पर काम करने वाले चौथे आरोपी रजनीकांत को अदालत ने 26 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.
बड़ी मात्रा में नशा बरामद
बता दें कि सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने गक्त 14 जुलाई की रात को गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर दबिश देकर प्रेम चंद, उसके बेटे सागर और पोते संग्राम के कब्जे से बड़ी मात्रा में 336 ट्रामाडोल कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ-साथ 24.40 लाख रुपए की नकदी बरामद की थी.
एक साथ तीन पीढ़ियां गिरफ्तार
जिले में यह अपनी तरह का पहला मामला सामने आया था, जहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 आरोपी सदस्यों को एक साथ दबोचा गया. मामले की संजीदगी को देखते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा के निर्देशों पर डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. पूछताछ के आधार पर एसआईटी ने मामले में चौथे आरोपी के रूप में रजनीकांत को गिरफ्तार किया, जो एजेंट के तौर पर काम करता था. पुलिस के अनुसार आरोपी रजनीकांत पहले से पुलिस गिरफ्त में आए तीन आरोपियों का रिश्तेदार बताया जाता है. मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.