मसूरीःदेहरादून और मसूरी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एडीडीए) ने अवैध निर्माण पर फिर से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को मसूरी के हाथी पांव रोड पर भू स्वामी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने कई अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस जारी भी जारी किया गया है. सभी निर्माण को लेकर संयुक्त सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण एसडीएम मसूरी के कोर्ट में सुनवाई की जा रही है.
एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद कई अवैध निर्माणों को सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को हाथी पांव में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को सील किया गया. अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि, मसूरी में अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.