मंडी में गिराया गया मस्जिद का अवैध हिस्सा (ETV Bharat) मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी में मस्जिद का अवैध ढांचा तोड़ा गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही अवैध निर्माण को गिरा दिया हैं. पिछले दिनों अवैध मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों ने मंडी में विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोग खुद ही मस्जिद के अवैध हिस्से को गिरा दिया है. इस दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रही. जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था.
मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने को लेकर मस्जिद कमेटी के सदस्य इकबाल अली ने जानकारी दी. इकबाल अली ने कहा, "हम किसी दबाव में अवैध निर्माण को नहीं तोड़ रहे है. हम प्रशासन के आदेशों का पालन कर रहे हैं. समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे, इसलिए अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं. हमने एनओसी के लिए अप्लाई किया था, लेकिन समय पर जवाब नहीं मिले. मस्जिद निजी भूमि पर बनी है, जो अवैध निर्माण वाला हिस्सा उसे तोड़ा जा रहा है".
गौरतलब है कि हिमाचल में संजौली में कथित अवैध मस्जिद निर्माण को गिराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है. वहीं, संजौली के बाद पिछले दिनों मंडी में भी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए थे. मंडी शहर के जेल रोड स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों ने बीते दिनों प्रदर्शन किया था और शहर में रोष रैली निकाली थी. जिसके बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने के लिए आगे आ गए.
वहीं, डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा, "मंडी शहर में सभी अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है. मंडी में जो मस्जिद का हिस्सा तोड़ा गया है, वह भी इसी का हिस्सा है. पहले भी लोक निर्माण विभाग ने यहां पर कार्रवाई करते हुए 16 वर्गमीटर अवैध कब्जे को हटाया था. वहीं, आज खुद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बचे हुए 3 वर्गमीटर अवैध कब्जे को हटाया है. टीसीपी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है".
ये भी पढ़ें:संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण खुद गिराने की पहल, मुस्लिम पक्ष ने कहा हम हिमाचली हैं, प्यार-भाईचारा और शांति चाहते हैं