हमीरपुर: एक इंसान की जिंदगी की क्या कीमत हो सकती है. बेशक आप कहेंगे कि इंसानी जान की कोई कीमत नहीं है. जीवन तो अनमोल है और कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता , लेकिन बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया वाले इस दौर में मात्र 40 रुपये के लिए एक मजदूर की उसके साथी ने ही जान ले ली.
ये मामला हमीरपुर जिला में स्थित भोरंज के सम्मूताल का है. मृतक की पहचान संदीप कुमार निवासी यूपी के रूप में हुई है. मृतक संदीप और आरोपी रामदरश दोनों ही यूपी के रहने वाले हैं और भोरंज में मजदूरी करते थे. मृतक संदीप कुमार की पत्नी आरती देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 'उसके पति और आरोपी के बीच 40 रुपयों का लेन-देन था. 26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे वो अपने बच्चों के साथ घर पर थी, बाहर जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनाई दी. सड़क पर पेट्रोल पंप के नजदीक यूपी निवासी रामदरश ने उसके पति संदीप को पकड़ रखा था. इस दौरान आरोपी युवक के साडू अमरजीत ने संदीप पर डंडे से वार किया. सिर पर वार के बाद आरोपी मौके से भाग गए थे.'