उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंधाधुंध फायरिंग कर जमानत पर छूटे हत्यारोपी को उतारा मौत के घाट, साथी पर भी चलाई गोली - FIRING IN ALIGARH

बाइक सवारों ने पास पहुंचकर चलाई गोलियां, हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

राजू उर्फ राजकुमार
राजू उर्फ राजकुमार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 10:35 PM IST

अलीगढ़:जिले के पिसावा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जमानत पर छूटे राजू उर्फ राजकुमार (35) की हत्या कर दी. इस घटना में उसका साथी सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, जिसके चलते पुलिस बल मौजूद है.


मिली जानकारी के अनुसार, डमुआका गांव निवासी राजू अपने दोस्त सुंदर के साथ बाइक पर घर लौट रहा था. जब शादीपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तीन बाइक सवारों अचानक फायरिंग शुरू कर दी. राजू को बेहद करीब से अंधाधुंध गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुंदर जांघ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.


पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक राजू 6 जुलाई 2020 को हुए सचिन हत्याकांड में आरोपी था और हाल ही में जमानत पर छूट कर आया था. पुलिस इस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पिसावा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के कई खोखे बरामद किए हैं. हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस टीमों को उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. राजू की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर वरुण सिंह ने बताया कि पिसावा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दूसरा घायल हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य संकलन किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

इसे भी पढें-60 हजार रुपये के लेनदेन में शख्स की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details