भोपाल।मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले का मुद्दा तेजी से गूंज रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस इसे मुद्दे को तेजी से उठाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की तैयारी कांग्रेस कर रही है. नर्सिंग घोटाले के व्हिस्लब्लोअर रवि परमार ने भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सौंपे और इस मुद्दे को संसद में उठाने की मांग की.
एनएसयूआई नेता रवि परमार परमार दिल्ली पहुंचे
एनएसयूआई नेता रवि परमार परमार ने AICC मुख्यालय में पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं से भी मुलाकात की और उन्हें नर्सिंग घोटाले से अवगत कराया. रवि परमार ने वरूण चौधरी और दिग्विजय सिंह समेत अन्य पार्टी नेताओं को मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कालेज महाघोटाले की बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की भाजपा सरकार में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों, मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के अधिकारियों और मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के अधिकारियों की मिलीभगत से ये घोटाला हुआ.
ALSO READ: |