भोपाल: मध्य प्रदेश को जल्द ही एक नया एक्सप्रेस-वे मिलने वाला है. इसके लिए अभी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई मार्ग का सर्वे कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 300 किलोमीटर के 6 लेन वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के बनने से मध्य प्रदेश के लखनादौन से छत्तीसगढ़ की राजधानी तक सीधे पहुंच होगी. इसमें 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
3 रुटों पर हो रहा सर्वे
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनादौन से छत्तीसगढ़ के रायपुर तक 6 लेन वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का सर्वे करा रहा है. तीन रूट पर हो रहे इस सर्वे से लखनादौन और रायपुर के बीच फिलहाल 8 घंटे का सफर 5 घंटे में पूरा हो जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 300 किमी लंबा यह हाई-वे रायपुर से बालाघाट होते हुए लखनादौन तक आएगा. इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे को लखनादौन-सपारा-सिवनी-बालाघाट-राजेगांव होकर निकालने की तैयारी है.
5 साल में बनेगा एक्सप्रेस वे
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 'एक्सप्रेस वे के निर्माण में सबसे छोटे रूट को प्राथमिकता दी जाती है. इसके पांच साल के भीतर बन जाने के आसार हैं. इससे दिल्ली से लखनादौन और भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रायपुर से विशाखापट्टनम वाले एक्स्प्रेस-वे जुड़ जाएंगे. दरअसल, एनएचएआई के अधिकारी ऐसा मार्ग चुनना चाहते हैं, जहां जंगल कम हो. सरकारी जमीन अधिक हो, निजी निर्माण ज्यादा न तोड़ने पड़े. जिससे निजी जमीन का ज्यादा अधिग्रहण न करना पड़े.