कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में खेलों को बंद करने का जो फैसला लिया है वह गलत है अगर युवा शुरू से ही खेलों में आगे आएंगे तो वह अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.
भाजपा के सदस्यता अभियान में पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही. सांसद ने कहा युवाओं को खेलों में आगे लाने के लिए जल्द ही मंडी संसदीय क्षेत्र में एक भव्य खेल ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया जाएगा ताकि युवा शुरू से ही खेलों में आगे आएं और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें.
इस दौरान शलीन गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से प्राथमिक स्कूलों में खेलों को बंद करने का फैसला लिया है वह गलत है. प्रदेश सरकार एक ओर तो कर्ज पर कर्ज ले रही है.