MP IAS Trasnfers :मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है. खास बात ये है कि अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश देर रात जारी किए जा रहे हैं. ये लगातार तीसरा मौका है जब मोहन यादव सरकार ने अधिकारियों का देर रात ट्रांसफर किया है. सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 26 अधिकारियों के तबादले किए हैं. खास बात ये है कि इस आदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिवों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं. कुल मिलाकर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए और कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं.
किन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर?
देर रात जारी आदेश में जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव और नगरीय विकास के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई का भी नाम शामिल है. अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को एसीएस नवकरणीय ऊर्जा एवं खेल कल्याण और नीरज मंडलोई को एसीएस ऊर्जा विभाग भेजा गया है. इसके अलावा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में संजय कुमार शुक्ल पीएस महिला एवं बाल विकास से पीएस नगरीय विकास, उमाकांत उमराव पीएस श्रम से पीएस खनन एवं श्रम तथा पशुपालन, राघवेंद्र कुमार सिंह पीएस सीएम से पीएस औद्योगिक नीति संवर्धन व एमएसएमई विभाग, गुलशन बामरा पीएस पर्यावरण से पीएस आदिवासी कल्याण, ई रमेश कुमार पीएस आदिवासी कल्याण से एससी कल्याण भेजे गए हैं.