राजगढ़: बांग्लादेश के विरोध में कुछ दिन पहले सर्व हिंदू समाज संगठन ने राजगढ़ शहर के खिलचीपुर नाके पर प्रदर्शन किया था. भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमर सिंह यादव ने तिरंगा ध्वज लगाने वाले स्थान पर भगवा झंडा लहराया था. इसको लेकर रविवार को राजगढ़ आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, "हम कलेक्टर से अनुरोध कर रहे हैं कि 24 दिसंबर से पहले वहां केसरिया ध्वज को उतारकर तिरंगा लगा दें अन्यथा यह काम कांग्रेस करेगी.
- मोहन भागवत पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, किसे बैलेंस करने की कही बात
- "संसद में बीजेपी ने स्क्रिप्टड नौटंकी की", दिग्विजय सिंह ने बताई धक्का-मुक्की की आंखोंदेखी
दिग्विजय सिंह ने कहा" राजगढ़ के खिलचीपुर नाके पर भारत माता की प्रतिमा बनी हुई है. वहां तिरंगा लहराया गया था उसको हटाकर केसरिया झंडा लगा दिया गया. हम लोग जिला कलेक्टर से मांग करते हैं कि 24 तारीख से पहले आप केसरिया झंडा उतार लीजिए.