भिवानी:हरियाणा में सियासी घमासान लगातार जारी है. भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी के लगातार तीसरी बार सांसद बने चौधरी धर्मवीर सिंह ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में यह उनका आखिरी चुनाव था. इसके बाद वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मबीर सिंह की इस नाराजगी की वजह किरण चौधरी का बीजेपी में शामिल होना है. इसी के चलते 2014 में उन्होंने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी. अब किरण और श्रुति चौधरी 19 जून को बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इसलिए उनकी भविष्य में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर टिकट की भी दावेदारी हो चुकी है.
'इलाके के लोगों में केंद्र के लिए नाराजगी': वहीं, चौधरी धर्मबीर सिंह ने राव इंद्रजीत को राज्यमंत्री बनाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे इलाके (महेंद्रगढ़ जिले के अहीरवाल) के लोगों में इस बात को लेकर केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी है कि राव इंद्रजीत को राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि लोगों को उम्मीद थी कि इस बार राव इंद्रजीत सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.
धर्मबीर लगातार तीसरी बार बने सांसद: बता दें कि सांसद धर्मबीर सिंह इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थे. इसका कारण भी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी की टिकट के लिए कई नेताओं ने कोशिश भी की. लेकिन राव इंद्रजीत ने चौधरी धर्मबीर सिंह के नाम की सिफारिश की और उनकी बदौलत पार्टी ने धर्मबीर सिंह को टिकट दी थी. दूसरी ओर देखा जाए तो धर्मबीर सिंह हरियाणा की राजनीति में भी काफी सक्रिय नजर आए.
धर्मबीर की जीत के लिए राव का सहयोग:राव इंद्रजीत सिंह की पैरवी पर ही तीनों बार भाजपा हाईकमान ने धर्मबीर सिंह को टिकट दी. दो बार 2014 और 2019 में तो धर्मबीर सिंह मोदी लहर के चलते आसानी से जीत गए. लेकिन इस बार कांग्रेस की ओर से राव दान सिंह को कैंडिडेट बनाए जाने से धर्मबीर सिंह कांटे के मुकाबले में फंस गए थे. इसलिए धर्मबीर सिंह की जीत पक्की करने के लिए राव इंद्रजीत सिंह को खुद मैदान में उतरना पड़ा था.
राव इंद्रजीत की बदौलत धर्मबीर को मिली जीत: राव इंद्रजीत सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान धर्मबीर सिंह को अपना साथी बताते हुए अहीरवाल में उन्हें जिताने की अपील की थी. राव इंद्रजीत सिंह की अपील का काफी हद तक महेंद्रगढ़ इलाके में असर भी दिखाई दिया. जिसकी वजह से आखिरी समय में पासा पलट गया और चौधरी धर्मबीर सिंह को महेंद्रगढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों से जीत मिली और वे लोकसभा का चुनाव जीत गए.