मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बीजेपी का नया अभियान शुरू, मोहन यादव ने भरा सबसे पहला फॉर्म - MP BJP ACTIVE MEMBERSHIP CAMPAIGN

मध्य प्रदेश में बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. सबसे पहले सीएम मोहन यादव सक्रिय सदस्य बने फिर वीडी शर्मा सदस्य बने.

MP BJP ACTIVE MEMBERSHIP CAMPAIGN
मध्य प्रदेश भाजपा का एक्टिव मेंबरशिप कैंपेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 9:00 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान का रिकॉर्ड बनाने के बाद अब बीजेपी सक्रिय सदस्यता अभियान में जुट गई है. इस अभियान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सीएम हाउस जाकर सक्रिय सदस्य का फॉर्म भरवाया गया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष को सक्रिय सदस्य बनाया गया. 19 अक्टूबर से बीजेपी मंडल स्तर पर सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. सक्रिय सदस्य के मामले में भी बीजेपी नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है.

19 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता अभियान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माने कहा कि "प्रदेश में 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य बीजेपी ने प्राप्त किया है. अब बीजेपी ने सक्रिय सदस्यता का अभियान शुरू किया है. इसके तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सक्रिय सदस्य बनाया है. जिला अध्यक्ष सुनित पचौरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए उनका धन्यवाद कि उन्होंने आवेदन स्वीकार कर मुझे सक्रिय सदस्य बनाया. अब प्रदेश भर में 19 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत प्रदेश के सभी मंडल पर 50 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता और वरिष्ठ कार्यकर्ता अब सक्रिय सदस्य के अभियान में जुटेंगे.

मध्य प्रदेश में बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सदस्यता क्या बनाएगी रिकार्ड, 24 दिन में 10 मिलियन पार

बीजेपी सदस्यता अभियान में देश की नंबर वन सिटी बनी इंदौर, 6 लाख का आंकड़ा पार

प्रदेश में बना सदस्यता का रिकॉर्ड

बीजेपी ने प्रदेश में सदस्यता अभियान का नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश में बीजेपी ने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाए हैं. मध्य प्रदेश से ऊपर उत्तर प्रदेश है जहां 2 करोड़ सदस्य बनाए गए हैं. मध्य प्रदेश के सदस्यता अभियान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ सदस्यों पर मध्य प्रदेश के डेढ़ करोड़ सदस्य भारी हैं, क्योंकि दोनों की आबादी में बड़ा अंतर है. प्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान दो चरणों में चलाया गया और इस दौरान 1 करोड़ 53 लाख 28 हजार 107 सदस्य बनाए गए हैं. बीजेपी ने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details