भोपाल।मध्य प्रदेश में बीते गुरुवार को एटीएस ने प्रतिबंधित इंडियान मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकी फैजान शेख की लोन वुल्फ अटैक का प्लान था. जिसके निशाने पर सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान थे. वहीं इस मामले में सोमवार को नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी फैजान उन सिमी कार्यकर्ताओं के परिवारों की मदद कर रहा था, जो 2016 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे.
सिमी आंतकी के परिवारों की कर रहा था मदद
मध्य प्रदेश एटीएस चीफ आशीष ने बताया कि आतंकी फैजान मुठभेड़ में मारे गए सिमी कार्यकर्ताओं के परिवारों को एक साथ ला रहा था. वह उनकी मदद कर रहा था. बता दें एटीएस ने 4 जुलाई को लोन वुल्फ अटैक के लिए रेकी कर रहा था, इस दौरान एटीएस ने खंडवा से फैजान को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे पांच दिनों के लिए एटीएस की रिमांड पर भेज दिया गया था. एटीएस ने शेख के पास से चार मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, आईएम और आईएस के साहित्य और वीडियो बरामद किए हैं.
सिमी गुर्गों के संपर्क में था गिरफ्तार आतंकी
आतंकी फैजान पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एटीएस सूत्रों के अनुसार, शेख खुद को आईएम के सह-संस्थापक यासीन भटकल और जेल में बंद सिमी और आईएम के आतंकी अबू फैजल उर्फ डॉक्टर से बड़ा साबित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों पर अकेले हमला करने के लिए हथियार और गोला-बारूद हासिल करना चाहता था. अबू फैजल उर्फ डॉक्टर वर्तमान में भोपाल जेल में है. शेख कथित तौर पर मध्य प्रदेश के बाहर बंदूक तस्करों और सिमी के गुर्गों के संपर्क में था.