MP Bank Holidays September :लगातार त्योहार हैं और ऐसे में बैंकों की भी लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं. यदि आपके पास भी बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. लगातार छुट्टियों के चलते पासबुक और चेकबुक समेत कई काम नहीं होने से आप परेशान हो सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन सेवा जारी रहेगी, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं. 14 से 29 सितंबर के बीच कई दिन बैंक में अवकाश रहेगा.
14 से 29 सितंबर तक बैंक में कई दिन अवकाश
देशभर में बैंकों की छुट्टी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के हिसाब से तय होती है. सितंबर 2024 में कुल 15 दिन दिन बैंकों में काम नहीं होगा. आरबीआई के निर्देशानुसार बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. इसके अलावा कई राष्ट्रीय और कई प्रादेशिक त्यौहार रहते हैं. ऐसे में हर राज्य के लिए बैंकों की सूची भी थोड़ी सी बदल जाती है. मध्य प्रदेश में भी 14 से 29 सितंबर के बीच कई दिन बैंक बंद रहेंगे.
- 14 सितंबर- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 सितंबर- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 16-17 सितंबर- ईद-ए-मिलाद के कारण कई शहरों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे.
- 16 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा के कारण अलग-अलग राज्यों में अवकाश रहेगा.
- 21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 22 सितंबर- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 28 सितंबर- चौथे शनिवार के कारण देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 सितंबर- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
आरबीआई तय करता है बैंकों के लिए छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य सरकारें राष्ट्रीय और स्थानीय धार्मिक त्योहारों और अन्य आवश्यकताओं के अनुसार बैंकों की छुट्टियां तय करते हैं और हर राज्य में कुछ अवकाश अलग रहते हैं. ऐसे में आप एक बार आरबीआई और अपने राज्य के हिसाब से सूची का मिलान कर सकते हैं. रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में राज्य के अनुसार छुट्टियों की सूची देखी जा सकती है.