भीलवाड़ा :जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र के रलायता गांव में बारिश के चलते एक नोहरे की दीवार ढहने से सास-बहू मलबे में दब गई. इस हादसे में सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू को गंभीर हालत में शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते में जख्मी बहू ने भी दम तोड़ दिया. इधर, एक ही परिवार में दो लोगों की मौत होने से गांव में शोक की लहर छा गई.
फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि बारिश होने के बाद रलायता ग्राम निवासी 45 वर्षीय जैती देवी पत्नी रामलाल गुर्जर अपनी 22 वर्षीय बहू मजना पत्नी शंकर गुर्जर के साथ रविवार शाम को घर से अपने नोहरे में गई थी. इस दौरान कच्ची दीवार भरभरा कर उन पर आ गिरी. इससे दोनों सास-बहू मलबे में दब गईं. घटना की सूचना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.