छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर से निकल रहे हैं बाहर तो हो जाएं सावधान, दुर्ग-रायपुर और बस्तर में हैवी रेन अलर्ट - Monsoon Update - MONSOON UPDATE

छत्तीसगढ़ में मानसून 23 जून से सक्रिय हो गया है. वहीं अब 2 जुलाई से पूरे देश में मानसून की एक्टिविटी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दुर्ग, बस्तर और रायपुर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

YELLOW ALERT IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में हैवी रेन अलर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 8, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 9:58 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सहित देश में मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है. आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. आज और कल 9 जुलाई को भी मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है. प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी बढ़ने से किसानों को भी राहत मिली है. पिछले 2 दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट : पड़ोसी राज्यों में बने सिनोप्टिक सिस्टम (Synoptic System) का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण आंध्र प्रदेश के पास मध्य पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तर पूर्व असम के ऊपर स्थित है."

"इस सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है." - जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक

प्रदेश के शहरों का तापमान :आज 8 जुलाई को अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है.

  • रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बलरामपुर में 34.3 डिग्री दर्ज किया गया.
  • रायपुर का अधिकतम तापमान 32.01 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री किया गया.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री किया गया.
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री किया गया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री किया गया.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.
बच्चों को मिड डे मील में खिचड़ी खिलाने वाले प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक निलंबित, कलेक्टर का एक्शन - mid day meal in Balrampur
बच्चों के लिए वरदान है स्वर्णप्राशन, आज पुष्य नक्षत्र पर कराया जाएगा सेवन, जानिए - Suvarna Prashan in Raipur
सावन 2024: सावन माह में इन खास चीजों से करें भोलेनाथ की आराधना, होंगे हर कष्ट दूर - Sawan 2024
Last Updated : Jul 8, 2024, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details