रोहतक :हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल प्रदेश के कसौली में रेप का केस दर्ज किया गया है. आज पूरे मामले पर हरियाणा बीजेपी चीफ मोहनलाल बडौली मीडिया के सवालों से बचते नज़र आए.
मोहन लाल बडौली पर रेप का केस :हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ पिछले दिनों रेप का केस दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को इस बारे में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया. पीड़िता ने एफआईआर में दी गई शिकायत में कहा है कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया और सिंगर रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्ट्रेस बनाने की बात कही थी. इसके बाद उसका रेप किया गया. फिर उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई.
मोहनलाल बडौली ने क्या कहा ? :अब पूरे मामले पर मीडिया के सवाल पर मोहनलाल बडौली बचते हुए नज़र आए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मुद्दे कुछ लोग व्यक्तिगत तौर पर उठाते हैं. इस पर आज चर्चा करने की जरूरत नहीं है.
भूपेंद्र हुड्डा ने की सीबीआई जांच की मांग :वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को रोहतक के कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर दर्ज गैंगरेप मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए