मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में छात्राओं को मिलेगी मुफ्त साइकिल, कक्षा 6 से 9वीं के स्टूडेंट्स को मोहन यादव का तोहफा - MP Free Cycle Yojana 2024 - MP FREE CYCLE YOJANA 2024

मध्य प्रदेश की छात्राओं की पढ़ाई में अब दूरी कोई बाधा नहीं बनेगी. मोहन यादव सरकार छात्राओं को मुफ्त में साइकिल देने जा रही है. सीएम मोहन यादव ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें प्रदेश की 4 लाख 50 हजार छात्राओं को मुफ्त साइकिल मिलेगी.

MP FREE CYCLE YOJANA 2024
मध्य प्रदेश में छात्राओं को मिलेगी मुफ्त साइकिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 2:57 PM IST

भोपाल:स्कूल जाने वाले छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 4 लाख 50 हजार छात्राओं को मुफ्त में साइकिल देने जा रहा है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इस योजना का लाभ उन छात्राओं को दिया जाएगा, जिनके घरों और छात्रावासों से स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या उससे ज्यादा है. यह लाभ कक्षा 6वीं से कक्षा 9वीं के स्टूडेंट्स को दी जाएगी.

पिछले साल बांटी गई थी 4 लाख साइकिलें

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के तहत पिछले साल कक्षा 6 से 9वीं तक के स्टूडेंट्स को साइकिल दी गई थी. पिछले साल 4 लाख 7 हजार स्टूडेंट्स को साइकिल दी गई थी. हालांकि इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को दिया गया था, जो सरकारी स्कूलों की छात्राएं हैं. छात्राओं को जो साइकिलें बांटी जा रही हैं, उनका उपयोग छात्राएं स्कूल छोड़ने के बाद भी कर सकेंगी. यानी कक्षा 10वीं के बाद यदि छात्राएं किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेती हैं, तब भी उन्हें साइकिल वापस नहीं करनी होगी. कक्षा 6वीं की छात्राओं को 18 इंच और कक्षा 9वीं की छात्राओं को 20 इंच की साइकिल दी जाएगी.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव की मोबाइल से दूरी की पूरी तैयारी, छूट जाएगी बच्चों के मोबाइल की लत

स्कूली छात्राओं को सैनेटरी पैड खरीदने का पैसा देगी सरकार, मोहन यादव ने ट्रांसफर किए 57 करोड़

2004 में शुरू हुई थी योजना

छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदाय योजना साल 2004-5 में शुरू की गई थी. शुरूआत में इस योजना के तहत छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए 2400 रुपए की राशि दी जाती थी. बाद में साल 2016-17 से पैसों के स्थान पर लघु उद्योग निगम से साइकिल खरीदकर देना शुरू कर दिया गया. ये योजना इसलिए शुरू की गई थी, ताकि स्कूल से दूरी होने पर छात्राएं स्कूल जाना न छोड़ें.

Last Updated : Sep 23, 2024, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details