भोपाल:स्कूल जाने वाले छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 4 लाख 50 हजार छात्राओं को मुफ्त में साइकिल देने जा रहा है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इस योजना का लाभ उन छात्राओं को दिया जाएगा, जिनके घरों और छात्रावासों से स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या उससे ज्यादा है. यह लाभ कक्षा 6वीं से कक्षा 9वीं के स्टूडेंट्स को दी जाएगी.
पिछले साल बांटी गई थी 4 लाख साइकिलें
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के तहत पिछले साल कक्षा 6 से 9वीं तक के स्टूडेंट्स को साइकिल दी गई थी. पिछले साल 4 लाख 7 हजार स्टूडेंट्स को साइकिल दी गई थी. हालांकि इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को दिया गया था, जो सरकारी स्कूलों की छात्राएं हैं. छात्राओं को जो साइकिलें बांटी जा रही हैं, उनका उपयोग छात्राएं स्कूल छोड़ने के बाद भी कर सकेंगी. यानी कक्षा 10वीं के बाद यदि छात्राएं किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेती हैं, तब भी उन्हें साइकिल वापस नहीं करनी होगी. कक्षा 6वीं की छात्राओं को 18 इंच और कक्षा 9वीं की छात्राओं को 20 इंच की साइकिल दी जाएगी.
यहां पढ़ें... |