हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के पड्डल मैदान में बनेगा इंडोर स्टेडियम, केंद्र को भेजी जाएगी डीपीआर - MANDI INDOOR STADIUM

मंडी शहर के पड्डल मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. इसमें सभी तरह की इंडोर खेलों के लिए कोर्ट बनाए जाएंगे.

MLA ANIL SHARMA ON INDOOR STADIUM
भाजपा विधायक अनिल शर्मा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 9:46 AM IST

मंडी:मंडी शहर के पड्डल मैदान में केंद्र सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस स्टेडियम का डिजाइन तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसकी डीपीआर बनाकर मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार के जरिए केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. ये बात मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कही.

28 से 30 करोड़ की बनेगी डीपीआर

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि खेलो इंडिया अभियान 2025-26 में संपन्न होने जा रहा है और इस स्टेडियम को इसी प्रोजेक्ट के तहत बनवाने के चलते ही इस कार्य को तेज गति के साथ किया जा रहा है. अनिल शर्मा ने बताया, "इस इंडोरस्टेडियम का अनुमानित बजट 28 से 30 करोड़ होगा. जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 20 से 22 करोड़ की मदद मिल सकती है. बाकी पैसा प्रदेश सरकार के जरिए मंजूर करवाने का प्रयास किया जाएगा. प्रदेश सरकार के जरिए डीपीआर भिजवाने के बाद वे केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करके इसके लिए जल्द से जल्द बजट प्रावधान करवाने का प्रयास करेंगे."

मंडी में बनाया जाएगा इंडोर स्टेडियम (ETV Bharat)

विधायक निधि से दिया 15 लाख

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन को खेल विभाग के नाम करवा दिया गया है. इसकी स्वाइल टेस्टिंग का काम भी हो चुका है, क्योंकि प्रदेश सरकार के पास बजट नहीं था तो उन्होंने विधायक निधि से इसके लिए 15 लाख देकर यह सारा कार्य करवाया है. इस स्टेडियम के दो फ्लोर होंगे जिसमें सभी प्रकार की इंडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा. इसमें 12 टेबल टेनिस के टेबल, 10 मीटर की शूटिंग रेंज, 4 स्क्वैश कोर्ट, जुड्डो, बॉक्सिंग कोर्ट, 12 बैडमिंटन और 3 वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएंगे. अनिल शर्मा ने कहा कि यहां पर भविष्य में हर तरह की इंडोर खेलों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन भी करवाए जा सकेंगे, जिससे मंडी को एक नई पहचान मिलेगी.

ये भी पढ़ें:मंडी शहर से हटेंगी सभी रेहड़ियां, यहां बनेगी नई रेहड़ी फड़ी मार्केट

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार रोड बनाने में FDR तकनीक का इस्तेमाल, कम लागत में गुणवत्तापूर्ण बनेगी सड़क

ये भी पढ़ें: अब बाढ़ आने से पहले ही लग जाएगा पता, आईआईटी मंडी के स्टूडेंट्स ने बनाया फ्लड वार्निंग सेंसर, जानें क्या है खासियत?

Last Updated : Dec 29, 2024, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details