उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजगंज में व्यापारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार - maharajganj crime news - MAHARAJGANJ CRIME NEWS

महाराजगंज में व्यापारी पर बदमाशों ने फायरिंग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए.

miscreants opened fire on businessman in maharajganj crime news
महाराजगंज में गिरफ्तार किया गया आरोपी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 6:55 AM IST

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के बरोहिया ढाला और पचमा गांव के बीच देवरिया शाखा नहर पुल के पास शनिवार रात करीब 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने किराना कारोबारी पर गोली चलाकर लूट का प्रयास किया. बदमाशों के हमले में बाल-बाल बचे व्यापारी ने चीखना शुरू कर दिया. इस पर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. यह देखकर बदमाश भागने लगे. भीड़ ने एक बदमाश को दबोचकर पीटना शुरू कर दिया. वहीं, दो अन्य बदमाश भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.


जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी वशिष्ठ पांडेय निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित बरोहिया ढाल पर पांडेय किराना स्टोर चलाते हैं. उनके मुताबिक वह रोज की तरह शनिवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. अभी वह बरोहिया ढाला से कुछ दूर आगे पचमा गांव के पास देवरिया शाखा नहर पुल के पूर्वी छोर पर पहुंचे थे.


इसी बीच पहले से घात लगाए बाइक पर बैठे तीन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर लूटने का प्रयास किया. हमले में बचे वशिष्ठ पांडेय ने चीखकर मदद मांगनी शुरू कर दी. उनकी चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. वहीं, बदमाश लोगों की भीड़ को अपनी ओर आते देख आनन फानन में भागने लगे. इसी बीच बदमाशों की बाइक अचानक गिर पड़ी. इस दौरान ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके से पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी.


वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की किराना कारोबारी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर रकम लूटने का प्रयास किया है. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. वही गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज यादव बताया जा रहा है. मौके से एक मैगजीन भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी को कब्जे में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि रात नौ बजे वारदात की सूचना मिली थी. एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. बाइक पर इंडियन नबर प्लेट लगी हुई है.उसके पास से दो नेपाली नंबर प्लेट भी मिली है. आरोपी नेपाल का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य दोनों आरोपी भी नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ेंःयूपी रोडवेज का नया एप; ट्रेन की तरह, बसों की भी घर बैठे मिलेगी लोकेशन, ड्राइवर-कंडक्टरों को भी होगी सहूलियत

ये भी पढे़ंः 50 से ज्यादा देशों में संस्कृत पढ़ा रही ये महिला, हर माह कमा रही एक लाख, जानिए कानपुर की शिक्षिका की सफलता की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details