छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीण पर हुआ जानलेवा हमला, ढाल बनकर बेटी ने बचाई पिता की जान - Daughter saved father life - DAUGHTER SAVED FATHER LIFE

झारागांव में नकाबपोश लोगों ने ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीण की बेटी ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए अपने पिता की जान बचाई. बहादुर बेटी की हिम्मत देख मौके से हमलावर भाग निकले.

Miscreants attacked villager in Jharagaon
बेटी ने बचाई पिता की जान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 6:12 PM IST

बस्तर: नारायणपुर के झारागांव में सोमवार की रात मास्क पहनकर आए लोगों ने ग्रामीण सोमधर पर जानलेवा हमला कर दिया. अपराधी ग्रामीण सोमधर की हत्या करने के इरादे से आए थे. पिता पर हमला होते देख ग्रामीण की बेटी ढाल बनकर पिता के सामने खड़ी हो गई. बहादुर बेटी सुशीला कोर्राम ने बदमाशों के हाथों से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दी. घायल पिता को तुरंत घर के भीतर कर दरवाजा बंद कर लिया. सुशीला की हिम्मत देख मास्क पहनकर आए लोग मौके से भाग निकले.

बेटी ने बचाई पिता की जान (ETV Bharat)

बहादुर बेटी ने बदमाशों से बचाई पिता की जान: झारागांव के रहने वाले सोमधर खेती किसानी का काम करते हैं. सोमवार की रात जब पूरा परिवार सोने की तैयारी में था तब दरवाजे पर तेज दस्तक हुई. सुशीला को पता चल गया कि बाहर खतरा है. उसने बाहर खड़े लोगों को किसी तरह से वहां से चलता कर दिया. थोड़ी देर के बाद हमलावर दोबारा घर पर पहुंचे. अपराधियों ने ग्रामीण को जबरन खीचकर घर से बाहर निकाला. सुशीला ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत एक बदमाश के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दिया. बेटी की हिम्मत देख बदमाशों के हौसले पस्त हो गए. सुशीला ने तुरंत पिता को घर के भीतर पहुंचाया और दरवाजा बंद कर लिया.

''चार मोटरसाइकिलों में सवार होकर आठ लोग घर पर पहुंचे थे. सभी लोग मास्क पहने हुए थे. पहले तो हमने उनको वहां लौटा दिया. दोबारा आए तो पिता पर हमला कर दिया. मैंने एक आदमी के हाथ से कुल्हाड़ी लेकर फेंक दिया. घायल पिता को तुरंत घर के भीतर लेकर आई. बाद में पिता को इलाज के लिए अस्पताल लाया.'' - सुशीला कोर्राम, बहादुर बेटी

डिमरापाल में चल रहा ग्रामीण का इलाज: पिता की जान तो बेटी ने बचा ली लेकिन बदमाशों के हमले में उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीण को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. जख्मी ग्रामीण की हालत ठीक है. डॉक्टर उनकी सेहत का ध्यान रख रहे हैं.

बीजापुर में लाल आतंक का सरेंडर, शहीदी सप्ताह में नक्सलियों का खून खराबे से तौबा - Dreaded Naxalites surrender
बस्तर में सिमट रहा नक्सलवाद, फोर्स के एक्शन से अंतिम सांसें गिन रहे माओवादी: बस्तर आईजी सुंदरराज पी - End Of Naxalites Starts In Bastar
छत्तीसगढ़ में 13 लाख की इनामी महिला नक्सली का सरेंडर, पति नक्सल संगठन में एक्टिव, कबीरधाम पुलिस ने की ये अपील - Female Naxalite Surrendered

ABOUT THE AUTHOR

...view details