उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बजरंग बली की बताई जाति, मचा बवाल - RAJBHARS CONTROVERSIAL STATEMENT

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान देकर हंगामा मचा दिया, इस बार उन्होंने देवताओं की बताई जाति

Etv Bharat
ओपी राजभर ने अब बजरंग बली की जाति बता दी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 10:56 PM IST

बलिया: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. इसबार उन्होंने देवताओं की जाति बताई है. जिसके बाद सियासी घमासान मच गया है. शनिवार को बलिया जिले के चितबड़ागांव में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान को लेकर कहा कि, भगवान राम को अहिरावण उठा ले गया तो राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी ने बचाया. उन्होंने ने देवताओं की जाति बताते हुए हनुमान जी को राजभर बिरादरी से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब अहिरावण भगवान राम को उठा ले गया था तो राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी उन्हें बचाकर लाए.

दरअसल सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चितबड़ागांव के बसुदेवा में लग रही राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के लिए भमि पूजन किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वो राजभर समाज की विभूतियां गिना रहे थे. इस दौरान उन्होंने बजरंग बली को भी अपने समाज का बताया है.

बलिया में अब क्या बोल गए मंत्री राजभर (Video Credit; ETV Bharat)

इतना ही नहीं राजभर ने इस दौरान एक कथा भी सुनाई, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'जब राम और लक्ष्मण को अहिरावण पातालपुरी में ले गया था. तो पतालपुरी से किसो को निकालने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी. ऐसे वक्त पर राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी आगे आए और राम को मुक्त कराकर ले आए. उन्होंने समाज में प्रचलित एक लोकोक्ति के जरिए अपनी बात को प्रमाणित करने की भी कोशिश की. कहा कि अक्सर बुजुर्ग बच्चों को उदंडता करने पर डांटते हुए ‘भर-बानर’ कहा करते हैं. इस भर बानर शब्द का अर्थ एक ही है कि हनुमान जी भी भर बानर थे'.

यह भी पढ़ें :मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खोया आपा, ठेकेदारों को दी खुलेआम गाली, बोले- कोई पैसे देने की बात कहेगा तो उसको जूते से मारुंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details