छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिनी स्टेडियम बना तबेला, खिलाड़ियों की जगह मवेशियों का डेरा, प्लेग्राउंड में उगा रहे सब्जी - MINI STADIUM IN BAD CONDITION

ग्राउंड में अब खिलाड़ी नहीं बल्कि मवेशी ज्यादा नजर आते हैं.

MINI STADIUM IN BAD CONDITION
कोरिया का बदहाल मिनी स्टेडियम (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2024, 1:18 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की ग्राम पंचायत बुडार में 31.61 लाख की लागत से बना मिनी स्टेडियम बदहाल है.खेल प्रतियोगिताओं के लिए बनाए गए इस स्टेडियम में अब मवेशियों का बसेरा है. खेल का नामोनिशान नहीं है.

मैदान में उगा रहे सब्जी: मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में धान और पैरा का ढेर लगा हुआ है, जबकि मैदान में सब्जियां उगाई जा रही है. यही वजह है कि खिलाड़ी अब यहां नहीं आते और ना ही खेल आयोजन हो सकते हैं. मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं है.

कोरिया का बदहाल मिनी स्टेडियम (ETV Bharat Chhattisgarh)

मिनी स्टेडियम में मुर्गी बकरी पालन: स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेडियम की जमीन उबड़ खाबड़ हो चुकी है. मैदान में गाएं बांधी जा रही हैं. यही नहीं यहां मुर्गा और बकरी पालन किया जा रहा है.स्थानीय खिलाड़ियों और निवासियों ने प्रशासन से स्टेडियम की मरम्मत और देखभाल की मांग की है ताकि इसे खेलों के लिए उपयोगी बनाया जा सके.

कोरिया का मिनी स्टेडियम (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरपंच ने दी ये सफाई: ग्राम पंचायत बुडार के सरपंच का कहना है कि स्टेडियम पंचायत से 6 किलोमीटर दूर है. हम वहां रोज नहीं जा सकते. स्टेडियम की स्थिति पर पहले किसी ने सूचना नहीं दी. अब वहां मुर्गा पालन और बकरी पालन हो रहा है. फंड के अभाव में मिनी स्डेडियम की बदइंतजामी को सुधारना मुश्किल है.

मिनी स्टेडियम में मवेशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

अधिकारी क्या कहते हैं: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता अनिल मिश्रा ने बताया कि यह स्टेडियम 2016 में बनकर तैयार हुआ. 26 मई 2016 को इसे ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया गया.

हमारा काम निर्माण को पूरा करना था, जो हमने किया. पंचायत द्वारा रखरखाव न होने से स्टेडियम की यह हालत हो गई है-अनिल मिश्रा, कार्यपालन अभियंता, बैकुंठपुर

शासन का धन व्यर्थ:ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए इस स्टेडियम का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाया. खेल गतिविधियों के बजाय इसे पशुपालन और खेती के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे शासन का पैसा बर्बाद हो रहा है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, हड़कंप
भिलाई में सहकारी बैंक की सोमनी शाखा में 78 लाख का गबन, महिला समिति प्रबंधक सहित 2 पर केस
बेमेतरा के कोटवारों में आक्रोश, 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details