हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ₹50 महंगा हुआ देसी घी, मक्खन और पनीर के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब - Milkfed Products Price Hike - MILKFED PRODUCTS PRICE HIKE

HP Milkfed hikes ghee Butter Milk Paneer Prices: हिमाचल प्रदेश में घी, मक्खन, पनीर आदि दुग्ध उत्पाद महंगे हो गए हैं. मिल्कफेड ने मिल्क प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं.

मिल्कफेड के दुग्ध उत्पाद हुए महंगे
मिल्कफेड के दुग्ध उत्पाद हुए महंगे (HP Milkfed)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 1:27 PM IST

शिमला: महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है. खाने का जायका बढ़ाने वाला देसी घी से लेकर पनीर और रोज इस्तेमाल होने वाले मिल्क प्रोडक्ट महंगे हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने दूध, घी, मक्खन समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं.

घी 50 रुपये, मक्खन 30 रुपये महंगा

हिमाचल प्रदेश में मिल्कफेड का देसी घी अब 50 रुपये महंगा हो गया है. प्लास्टिक पाउच में मिलने वाला जो घी अब तक 650 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलता था वो अब ग्राहकों को 700 रुपये में मिलेगा. वहीं टीन के डिब्बे में मिलने वाला घी के दाम अब 660 रुपये से बढ़कर 710 रुपये लीटर हो गए हैं. वहीं ब्रेड और पराठे का स्वाद बढ़ाने वाला मक्खन भी महंगा हो गया है. आधे किलो की पैकिंग में मिलने वाला मक्खन 275 रुपये से बढ़कर 290 रुपये का हो गया है, यानी एक किलो मक्खन पर सीधे 30 रुपये बढ़ गए हैं.

पनीर और दूध भी महंगा

महंगाई की मार रोज इस्तेमाल होने वाले दूध पर पड़ी है. मिल्क फेडरेशन ने पैकेट वाले दूध की कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी की है. जो अब 60 रुपये लीटर की बजाय 64 रुपये लीटर में मिलेगा. वहीं 200 ग्राम पनीर का 74 रुपये वाला पैकेट अब आपको 80 रुपये में मिलेगा. जबकि खुला पनीर 375 की बजाय 390 रुपये का मिलेगा.

इन उत्पादों की कीमतों में बदलाव नहीं

हिम खोया की कीमत पहले की तरह ही 340, हिम दही 70 रुपये, खुला दही 65 रुपये, बटर मिल्क 20 रुपये, फ्लेवर्ड मिल्क 30 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में मिल्क फेड के 150 से अधिक बिक्री केंद्र हैं.

ये भी पढ़ें:बोतल से दूध पिलाने पर बच्चों की सेहत को होता ये नुकसान, ये घातक बीमारियां बना सकती हैं बीमार

Last Updated : Jul 10, 2024, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details