छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग की आकाशवाणी, 24 से 48 घंटे इन जिलों पर पड़ेंगे भारी - issued Orange and Yellow Alert - ISSUED ORANGE AND YELLOW ALERT

बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. लेट से आया मॉनसून अब पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो गया है. रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ISSUED ORANGE AND YELLOW ALERT
24 से 48 घंटे इन जिलों पर पड़ेंगे भारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 29, 2024, 4:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री सुकमा के रास्ते 8 जून को होने के बाद 23 जून से पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के साथ ही अनेक स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश होने को लेकर जारी किए गए इस अलर्ट में बस्तर संभाग से लेकर सरगुजा संभाग के जिले शामिल हैं.

ऑरेंज अलर्ट जारी:मौसम विभाग रायपुर ने आने वाले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गाय है उसमें कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर और कोरबा जिले शामिल हैं. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश के भी आसार जताए गए हैं.


येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उसमें सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बलौदा बाजार, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर शामिल है. इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी और हल्के गरज चमक के साथ भी बारिश की बौछार हो सकती है.


48 घंटे के लिए येलो अलर्ट:मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, और कोरबा शामिल है. इसके अलावा भी कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

भारी बारिश से बिगड़ेंगे हालात: जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उन जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं. भारी बारिश से निचली बस्तियों में जल जमाव हो सकता है. शहर में जहां जहां अडरपास बने हैं उन इलाकों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

बस्तर में बारिश से कई जिलों में बाढ़, हाई अलर्ट पर बस्तर जिला प्रशासन !
chhattisgarh rain update: एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार
chhattisgarh rain update: दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details