रायपुर:भाजपा प्रदेश संगठनात्मक चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में बैठक चल रही है. प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के नेतृत्व में बैठक जारी है. बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रहे भाजपा संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. उसके बाद संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है. माना जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा, संगठन की मजबूती लिए तेजी से काम कर रही है.
रायपुर में भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बड़ी बैठक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि - BJP ORGANIZATION ELECTIONS
छत्तीसगढ़ में भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर बैठक चल रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 27, 2024, 12:50 PM IST
|Updated : Dec 27, 2024, 1:09 PM IST
भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बैठक:कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हो रही बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, केंद्रीय पर्यवेक्षक और लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, संगठन के महामंत्री पवन राय, छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रदेश प्रभारी खूबचंद साय और सभी जिले के चुनाव पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि: संगठनात्मक चुनाव की बैठक शुरू होने से पहले सभी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कल देर रात निधन हो गया. जिसके बाद सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. मनमोहन सिंह का कल अंतिम स्स्कार किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी 1 जनवरी 2025 तक कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.