हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों को अब शिफ्ट किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये हैं. निर्देश के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने मीट कारोबारियों के साथ मीटिंग की. जिसमें नगर निगम क्षेत्र से बाहर सराय गांव में मीट की दुकानों को शिफ्ट करने पर सहमति बनी है.
बता दें हरिद्वार धर्मनगरी है. जिसके कारण यहां मांस मंदिरा पर प्रतिबंध है. यही वजह है कि यहां से शराब की दुकानें को भी शहर से बाहर खोला गया है. अंग्रेजों के जमाने के म्युनिसिपल एक्ट के तहत नगर निगम क्षेत्र ने मांस की बिक्री नहीं हो सकती है. इसके बाद भी ज्वालापुर क्षेत्र में कई मांस की दुकानें चल रही हैं. जिनका कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध भी किया जाता रहा है.
पढे़ं-उत्तराखंड में ततैया और मधुमक्खी काटेंगी तो सरकार देगी मुआवजा, हर डंक का हिसाब रखेगा वन विभाग
हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया नगर निगम क्षेत्र में आ रही सभी मीट की दुकानों को सराय में शिफ्ट किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है. जिसके लिए मीटिंग भी की गई है. दुकानदारों से उनके सुझाव मिले हैं. हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया नगर निगम क्षेत्र में कुल 90 मीट की दुकानें हैं. जल्द ही इन सभी दुकानों को सराय में एक स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जिससे धर्मनगरी हरिद्वार की गरिमा बनी रहेगी.वहीं नगर निगम क्षेत्र में संचालित हो रहे नॉनवेज रेस्टोरेंट पर बोलते हुए मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा सबसे पहले मीट की दुकानों पर फोकस किया जा रहा है. इसके बाद रेस्टोरेंट को लेकर योजना बनाई जाएगी.