देहरादूनःराजधानी देहरादून में एनजीटी के आदेश के बाद मलिन बस्तियों में अतिक्रमण पर सोमवार से कार्रवाई जारी है. इस बार अतिक्रमण की कार्रवाई एमडीडीए कर रहा है. एमडीडीए द्वारा रिस्पना नदी के किनारे काठ बंगला और वीर गब्बर सिंह बस्ती में 11 मार्च 2016 के बाद हुए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
सोमवार को एमडीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ काठ बांग्ला बस्ती में 29 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया था. उसके बाद मंगलवार और बुधवार को एमडीडीए के अधिकारियों ने वीर गब्बर सिंह बस्ती में अवैध मकानों का चिन्हीकरण किया. इन दो दिन में 60 अवैध मकानों का चिन्हीकरण करते हुए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को चिन्हित अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
सोमवार को काठ बंगला क्षेत्र के 125 घरों को चिन्हित किया गया. जिनमें से 29 घरों पर कार्रवाई की गई थी. इनमें से कुछ घर ऐसे भी हैं जिनके पास 2016 से पहले के कागजात हैं और उन घरों के कागजात देखने के बाद उन पर रोक लगा दी गई. साथ ही सोमवार की कार्रवाई के बाद एमडीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को भी कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और एमडीडीए को कार्रवाई रोकनी पड़ी.
बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर साल 2016 के बाद किए गए निर्माण के सर्वे में कुल 524 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे. 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर पाए गए थे. दूसरी तरफ नगर निगम के नियंत्रण में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए जिस भूमि को एमडीडीए के नियंत्रण में दिया गया था. उस पर 412 से अधिक अतिक्रमण होने की बात सामने आई थी.