उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना शहाबुद्दीन बोले- ज्ञानवापी को लेकर विश्व हिंदू परिषद का बयान गैरकानूनी, कोर्ट का फैसला मानेंगे - ज्ञानवापी विहिप मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने विहिप के दावे को खारिज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 8:05 PM IST

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने विहिप के दावे को खारिज किया है.

बरेली : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने ज्ञानवापी में विश्व हिन्दू परिषद के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि मुसलमान कानून का पालन करता है और कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. इस तरह का बयान गैरकानूनी है.

विश्व हिंदू परिषद ने कल ज्ञानवापी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें कहा था कि मुस्लिम समाज को इसे दूसरे समुदाय को खुशी-खुशी सौंप देना चाहिए और वहां नमाज बंद कर देनी चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ज्ञानवापी का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. मुसलमान कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. भारत के मुसलमान कानून पर भरोसा करते हैं और संविधान के हिसाब से चलते हैं. कहा कि बाबरी मस्जिद के मामले में मुसलमानों ने कानून के रास्ते पर चलकर एक मिसाइल काम की थी.

ज्ञानवापी का मामला कोर्ट में है और हम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. मगर उससे पहले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने यह ऐलान किया है कि मुसलमान मस्जिद को हिंदुओं के सुपुर्द कर दें और वहां नमाज न पढ़ें. जुम्मे की नमाज भी वहां पर न हो. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि मैं उनके इस बयान को खारिज करता हूं. उनका यह बयान गलत है और गैरकानूनी है. सिर्फ सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वह यह बात कह रहे हैं तो भरोसा करने के लायक नहीं है, क्योंकि सर्वे रिपोर्ट पर हम तब तक यकीन नहीं कर सकते हैं जब तक की कोर्ट का कोई फैसला न आ जाए.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट: परिसर में मिले मुगल काल के सिक्के, पश्चिमी दीवार पुरातन हिंदू मंदिर का हिस्सा

यह भी पढ़ें : स्वामी जितेंद्रानंद बोले- ज्ञानवापी में मिले हैं मंदिर के प्रमाण, हिंदुओं को सौंप दे मुस्लिम समाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details