देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 पहले के मुकाबले बेहतर ढंग से चल रही है, लेकिन हेली कंपनियों की मनमानी जारी है. हेली कंपनियों की मनमानी को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आ रही है. कुछ शिकायतें ओवर रेटिंग से जुड़ी हुई है, जिसका उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग ने संज्ञान लिया है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से साफ किया गया है कि मनमानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के शुरुआती चरण में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था. उस दौरान कई भक्त ट्रैफिक जाम और अन्य कारणों से हेलीपैड नहीं पहुंच पाए थे, जिसका हेली कंपनियों ने फायदा हुआ उठाया और उस स्लॉट के टिकट अन्य भक्तों को महंगे दामों पर बेच दिए. जबकि यह नियमों के खिलाफ है. इस तरह की तमाम शिकायतें उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के पास आई, जिसका विभाग ने संज्ञान लिया.
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के सीईओ सी रविशंकर का कहना है कि पहले इस तरह की कोई भी लिखित शिकायत उनके पास नहीं आई थी, इसीलिए वो कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए थे, लेकिन अब कुछ शिकायतें मिली है, जिसके बाद विभाग अब इस तरह के मामलों की जांच करने जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी.