चूरू.दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय विवाहिता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सोमवार शाम विवाहिता की रिपोर्ट पर महिला थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झांसा देकर करता रहा देह शोषण:मामले की जांच कर रहे महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि दूधवाखारा थाना इलाके के एक गांव की 35 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद पति से उसकी मुकदमेबाजी चल रही है. वर्ष 2020 से वह अकेली रहती है. वर्ष 2022 में आरोपी उसके संपर्क में आया, जिसने विवाहिता को शादी करने का झांसा दिया और किराये के घर में रखा. आरोपी विवाहिता का देह शोषण करता रहा. इसके बाद उसने महिला के पति से तलाक करवाने के लिए चूरू कोर्ट में मामला दर्ज करवा दिया. आरोपी महिला को पति से तलाक होते ही शादी करने का झांसा देता रहा.