उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दवा कंपनी में बड़ा हादसा, अचानक से कई महिला कर्मचारी हुई बेहोश, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती - employees fell unconscious Kashipur - EMPLOYEES FELL UNCONSCIOUS KASHIPUR

Udham Singh Nagar Latest News, Uttarakhand Latest News: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार को दवा कंपनी में केमिकल गिरने की वजह से कई महिलाएं बेहोश हो गई, जिन्हें तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

kashipur
हॉस्पिटल में भर्ती कर्मचारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 10:22 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में गुरुवार 19 सितंबर को दवा कंपनी में अचानक से एक साथ कई महिला कर्मचारी बेहोश हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को कंपनी में कोई दुर्गंध फैली, जिसके बाद अचानक से एक बाद एक कई महिला कर्मचारी बेहोश होती चली. इस घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई.

कंपनी के मैनेजमेंट ने तत्काल बेहोश महिला कर्मचारियों को काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर दवा फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह सभी कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन अचानक से कुछ महिलाओं का दम घूटने लगा. साथ ही महिलाओं को चक्कर भी आने लगे.

बताया जा रहा है कि इसके बाद 6 से ज्यादा महिला कर्मचारी अचानक से बेहोश हो गया. महिला कर्मचारियों के बेहोश होते ही कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फैक्ट्री का मैनेजर और उनकी टीम तत्काल महिलाओं काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में लेकर गई, जहां महिला कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि फैक्ट्री में कोई केमिकल गिर गया था, जिसकी वजह से दुर्गंध फैली, जिसे महिलाएं बर्दाश्त नहीं कर पाई. ऐसे में कुछ महिला कर्मचारी बेहोश हो गई, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सभी महिलाओं फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details